3 मार्च को बिहार सरकार अपना आम बजट पेश करने वाली है, लेकिन इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से अहम मांग की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से जनता परेशान है, इसलिए सरकार को आम लोगों को राहत देने वाले फैसले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते रसोई गैस आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है, इसलिए सरकार को 500 रुपये में सिलेंडर देना चाहिए. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर महीने 2500 रुपये उनके खाते में भेजे जाएं.
तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री जी कल आपका आखिरी बजट है. आप महिलाओं के खाते में तो पैसे दीजिए. 2500 रुपये उनके खाते में डलवाइये. सरकार सभी घर को 200 यूनिट बिजली फ्री के उपलब्ध कराएं. गैस सिलेंडर मंहगा है, इसलिए 500 रुपये में इसे उपलब्ध करवाएं.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई के कारण घर का बजट बिगड़ रहा है, जिससे महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए. साथ ही महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएं ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके.