बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 मार्च को अपना 74वां जन्मदिन मनाया. दिनभर उन्हें शुभकामनाएं मिलती रहीं. सोशल मीडिया पर भी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बधाई संदेश साझा किए.
मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार ने अपने पिता की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महावीर मंदिर, पटना में पूजा-अर्चना की. सुबह-सुबह ही निशांत मंदिर पहुंचे और हनुमान जी की विशेष आराधना की.
शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया. इस खास मौके पर उनके बेटे निशांत, भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
निशांत कुमार ने महावीर मंदिर, पटना में पूजा-अर्चना कर भगवान से अपने पिता की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार ने कहा कि आज मेरे पिताजी नीतीश कुमार का जन्मदिन है, इसलिए मैं मंदिर आया हूं. मैं भगवान से उनके लिए आशीर्वाद मांगता हूं. उन्होंने बिहार के लिए बहुत काम किया है, इसलिए उन्हें लोग विकास पुरुष कहते हैं. मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा हम दोनों पर बनी रहे.
निशांत ने आगे कहा कि उनके पिता ने राज्य के विकास के लिए जो कार्य किए हैं, वह आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि नीतीश कुमार आगे भी मुख्यमंत्री बनकर बिहार के विकास का कार्य जारी रखें.