बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में भाकपा (माले) आज पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है. इस रैली के जरिए पार्टी न केवल अपने संगठन को मजबूत करने बल्कि चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की रणनीति बना रही है. रैली में शामिल होने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है.
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) सरकार की नीतियों और वादाखिलाफी के खिलाफ महाजुटान करने जा रही है. इस आंदोलन के तहत राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने राज्यभर में पदयात्रा की, जिससे जनता की समस्याओं को समझा जा सके और उनकी नब्ज टटोली जा सके. महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि “इस बार हवा हमारे पक्ष में है.”