नालंदा: नालंदा जिलान्तर्गत हरनौत प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्रीचंदपुर में शनिवार की दोपहर मध्याह्न भोजन के दौरान खाना खाने के बाद अस्सी बच्चे बीमार हो गये, जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल कल्याण विगहा में भर्ती कराया गया है. बीमार बच्चाें में से दो छात्र की हालात गंभीर बतायी जा रही है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नें बताया कि शनिवार की दोपहर में बच्चों को एमडीएम के तहत मेनु के अनुसार खाना दिया गया. बच्चे जब खाना खाकर उठे तो पेट दर्द से विद्यालय परिसर में ही लोटने लगे. स्थिति की भयावहता को देखते हुए शिक्षक नें एम्बुलेंस बुलाकर सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी हरनौत धाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर जाकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
हिन्दुस्थान समाचार