पटना: बिहार में कुछ जिलाें में हाे रही हल्की बारिश से माैसम ने करवट ली है और माैसम का ये मिजाज अगले 24 घंटे तक बना रहेगा. बिहार के उत्तरी हिस्सों में हुई बारिश ने तापमान को प्रभावित किया है. अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट आयी है. राजधानी पटना समेत अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी कम हुआ.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. पटना, गया, मुंगेर, भागलपुर, गोपालगंज, नालंदा, नवादा समेत दक्षिणी बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार गांगेय पश्चिम बंगाल, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसका असर बिहार के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. खासतौर पर तराई क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
हिन्दुस्थान समाचार