लंबे समय से बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक टल रही थी, लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व ने बैठक को लेकर अंतिम मुहर लगा दी है. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की औपचारिक ताजपोशी होगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. उनके इस फैसले के बाद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी औपचारिक ताजपोशी का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है. बीजेपी की केंद्रीय इकाई एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत पर जोर दे रही थी, इसलिए उनपर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का दबाव था.
लंबे समय से टल रही बीजेपी की राज्य परिषद की बैठक की नई तारीख तय हो गई है. आगामी 4 मार्च को बापू सभागार में यह बैठक होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के चयन पर औपचारिक मुहर लग जाएगी और वह पूर्णकालिक अध्यक्ष बन जाएंगे. पहले यह बैठक 19 जनवरी को होनी थी, लेकिन लगातार टलती रही. दिलीप जायसवाल केंद्र से बैठक के लिए समय मांग रहे थे, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. बैठक में प्रदेश संगठन की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियां और पार्टी के भीतर समन्वय पर भी चर्चा होगी. मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे के बाद अब पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है.