पटना: बिहार में झाझा-जसीडीह रेलखंड पर बीती देर रात एक बजे रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से सैकड़ों लोगों की जान बच गई. पूर्वी रेलवे के झाझा-जसीडीह रेलखंड पर रेलवे की सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने अप ट्रैक पर दो फिश प्लेटों को खुला पाया गया.
रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी सूरज वर्मा और चंद्रिका यादव ने किलोमीटर संख्या 344/17-19 के पास ट्रैक की गड़बड़ी को देखा. उन दोनों ने देखा कि एक फिश प्लेट पूरी तरह खुली हुई थी, जबकि दूसरी के नट-बोल्ट ढीले थे. उन्होंने बिना देर किए विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिससे समय रहते ट्रैक की मरम्मत की जा सकी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए 13,185 अप सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस को 45 मिनट तक रोका गया. इस दौरान रेलवे कर्मियों ने तेजी से ट्रैक की मरम्मत की और सुनिश्चित किया कि कोई तकनीकी दिक्कत न रहे. एईएन जसीडीह पिंटू दास ने बताया कि जांच जारी है कि फिश प्लेट प्राकृतिक रूप से खुली थी या किसी ने जानबूझकर इसे खोला था.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस रेलखंड में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं. गत 13 फरवरी 2025 को झाझा-गिद्धौर रेलखंड पर अज्ञात तत्वों ने पटरी काटने की कोशिश की थी. घोरपारन स्टेशन के पास एसएसबी ने 45 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था. इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. घटना के बाद रेलवे ने पूरे रेलखंड में सुरक्षा पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. आरपीएफ को सतर्क किया गया है और कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार