बॉलीवुड की एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टर सेफ को लेकर खूब लाइम लाइट बटोर रही हैं. इस शो में वो जज की भूमिका में हैं, वहीं इन दिनों अपने होली पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हो रही हैं और कई यूजर्स कार्रवाही की मांग भी कर रहे हैं.
दरअसल फराह खान ने हिंदुओं के त्योहार होली को लेकर बड़ी बात बोल दी है, फराह ने होली को छपरी लड़कों का फेस्टिवल बताया और साथ ही इसे याद रखने के लिए भी कहा है. उनकी यह टिप्पणी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. साथ ही कार्रवाही करने की भी लगातार मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं एक यूजर ने वायरल रील पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस महिला पर मुकदमा जाना चाहिए, तुम्हारा भाई छपरी है तो इसका मतलब यह नहीं है कि सारे हिंदू छपरी होते हैं.
बता दें कि यूजर्स फराह खान के इस बयान पर काफी आहत और गुस्से में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि हिंदू त्योहार को लेकर ऐसे आपत्तिजनक बयान देकर फराह ने सभी हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इनका मूंह कभी 3 तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं की तरफ नहीं खुलता और हिंदुओं के बड़े त्योहारों पर ज्ञान बाटने के लिए आ जाती हैं.