प्रयागराज का महाकुंभ मेला श्रद्धा, आस्था और भक्ति का महासंगम है. देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालु पावन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र “हर-हर गंगे” के जयकारों से गूंज उठा है, जिससे चारों ओर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है.
58.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ 2025 में अब तक 58.03 करोड़ श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 68.09 लाख से अधिक श्रद्धालु इस दिव्य अवसर पर पावन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
प्रयागराज महाकुम्भ में अब केवल महाशिवरात्रि का पर्व स्नान शेष है. अमृत स्नान और मुख्य पर्व स्नान बीतने के बाद भी आस्था का जनसागर त्रिवेणी तट पर उमड़ रहा है. महाकुम्भ में आने के बाद हर श्रद्धालु पग-पग पर एक नई ऊर्जा और विश्वास का अनुभव कर रहा है. महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता से अभिभूत होकर युवा अपने विचार भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.