राष्ट्रीय नता दल (आरजेडी) में अंदरूनी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं. तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम से पहले नवादा जिले में लगे पार्टी पोस्टर से दो विधायकों की तस्वीरें हटा दी गई हैं. पोस्टर से विभा देवी (नवादा विधायक), प्रकाश वीर (रजौली विधायक) की तस्वीरें पोस्टर से हटा दी गई हैं. हालांकि, गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान की तस्वीर पोस्टर में बरकरार है.
जिला अध्यक्ष उदय यादव ने इसका कारण बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक किसी भी बैठक में मौजूद नहीं रहते हैं और लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने गड़बड़ी की थी. इसलिए पोस्टर से तस्वीरें हटाई गई हैं.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक दोनों विधायक राजद की विचारधारा के साथ नहीं चल रहे थे.