दिल्ली की नई सरकार के गठन में बिहार को भी स्थान मिला है. बक्सर के रहने वाले पंकज सिंह को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. आज वे अन्य पांच मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे.
पंकज सिंह विकासपुरी से विधायक चुने गए हैं और राजपूत समुदाय से आते हैं. भाजपा के लिए पूर्वांचल वोटबैंक बेहद अहम रहा है, और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. पंकज सिंह के लिए यह समय व्यक्तिगत रूप से भी भावनात्मक है, क्योंकि दो दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हुआ. कल ही उन्होंने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया, और अब वे दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
कौन हैं पंकज सिंह?
पंकज कुमार सिंह का जन्म बिहार के बक्सर जिले में हुआ. दिल्ली में राजनीति करते हुए वे स्थानीय निकाय चुनावों में पार्षद बने और फिर 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने. पंकज कुमार सिंह के पिता दिल्ली में एमसीडी कमिश्नर थे. वह पेशेवर दांत के डॉक्टर हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं.