भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय, पटना से चार बसें प्रयागराज के लिए रवाना हुईं, जिनमें करीब 200 श्रद्धालु सवार थे. इस यात्रा के दौरान भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है. सभी यात्री गुरुवार को प्रयागराज में संगम स्नान करेंगे. स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के बाद श्रद्धालु पटना लौटेंगे. BJP के संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.
महाकुंभ के लिए रवाना हुईं यात्रियों में शामिल आरती देवी ने कहा, “BJP द्वारा यह अवसर मिलने से हमें काफी सहूलियत हुई है. वर्तमान में ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ है, ऐसे में यह विशेष यात्रा हमारे लिए लाभदायक साबित होगी.”
उन्होंने कहा, “हमारी पहल का उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी महाकुंभ का अनुभव प्राप्त कर सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए चार बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा गया है.”
महाकुंभ को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. लालू यादव ने महाकुंभ को “फिजूलखर्ची” बताया था, जिसके बाद BJP ने गरीब और असहाय लोगों के लिए प्रयागराज यात्रा का निर्णय लिया. BJP की ओर से यह यात्रा पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है. श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और अन्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है.
लालू प्रसाद यादव के बयान पर भाजपा प्रवक्ता मनीष सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाकुंभ श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। इस पर इस तरह की टिप्पणी करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली है. महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जहां हर वर्ग के लोग आकर स्नान करते हैं.