बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच पटना में आयोजित की जाएगी.
प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थी 21 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
21 जनवरी 2024 को BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. इस परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए थे.
यही अभ्यर्थी अब मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
BPSC ने 70वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 21 फरवरी से सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2024 रखी गई है.