राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार के भोजपुर और भागलपुर जिलों में छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर के भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर NIA की टीम ने कार्रवाई की है.
छापेमारी के दौरान मिले सुराग
छापेमारी के दौरान नजरे सद्दाम के पिता मो. मुसिउज्जमा और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक, टीम को तलाशी के दौरान जाली नोट, संदिग्ध दस्तावेज और विस्फोटकों से संबंधित कुछ अहम सुराग मिले हैं.
पाकिस्तानी एजेंटों से कनेक्शन?
NIA की प्रारंभिक जांच में पाकिस्तानी एजेंटों और देश विरोधी संगठनों से तार जुड़े होने के भी साक्ष्य मिले हैं. हालांकि, जांच एजेंसी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
NIA की हालिया छापेमारी सीमा पार नेटवर्क से जुड़े एक सुव्यवस्थित जाली मुद्रा रैकेट को उजागर करती है. इस रैकेट में बिहार, नेपाल और कश्मीर के तस्करों की संलिप्तता सामने आई है.
यह मामला सितंबर 2023 में बिहार के मोतिहारी जिले में हुई पुलिस कार्रवाई से सामने आया था. जांच के दौरान तस्करों के पाकिस्तान और अन्य देशों के एजेंटों से संपर्क होने के सबूत मिले थे.