RSS New Office inauguration
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय ‘केशव कुंज’ का बुधवार को भव्य उद्घाटन किया गया. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने इस नए कार्यालय का अनावरण किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जिसमें से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं.
करीब चार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले ‘केशव कुंज’ में 12 मंजिला 3 टॉवर, करीब 300 कमरे और कार्यालय बनाए गए हैं. नए परिसर में आधुनिक प्रौद्योगिकी को प्राचीन वास्तुशिल्प के साथ मिलाकर बनाया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार