जन सुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने NDA में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे संशय के बीच कहा कि अगर BJP में हिम्मत है तो वो अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़ें.
प्रशांत किशोर ने यह बयान उस समय दिया जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP और NDA के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर असमंजस बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के “अफसर राज” से परेशान है, और BJP को यह अच्छी तरह से मालूम है कि नीतीश कुमार अब राजनीतिक बोझ बन चुके हैं, जिन्हें कोई कंधा नहीं उठा सकता.
BJP की मजबूरी
किशोर ने कहा कि हालांकि नीतीश कुमार की लोकप्रियता घट चुकी है और उनकी स्थिति अब BJP के लिए भी मजबूरी हो गई है कि वह अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़े और नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे.
उन्होंने कहा कि अगर एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ता है, तो यह जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर और कोई बात नहीं हो सकती.