फिल्म ‘छावा’ के निर्माण की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्सुकता थी. यह फिल्म 14 फरवरी को दुनियाभर में रिलीज हो गई. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा बताने वाली इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं. अब ‘छावा’ के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपये हो गया है. वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म करीब 170 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है. ‘छावा’ ने 31 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म 37 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. तीसरे दिन इस फिल्म ने 48.5 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं आलोचक भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने विक्की कौशल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने इस फिल्म में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत सिंह, आशुतोष राणा, संतोष जुवेकर, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, रोहित पाठक भी हैं.
हिन्दुस्थान समाचार