नई दिल्ली: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे. उनकी यात्रा को एक विशेष सम्मान देते हुए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
A special gesture for a special friend!
PM @narendramodi welcomed HH Sheikh @TamimbinHamad Al-Thani, Amir of the State of Qatar, at the airport, as he arrived in New Delhi on his second State visit to India.
The visit will further strengthen the bonds of 🇮🇳-🇶🇦 partnership. pic.twitter.com/zsIS0pdPFc
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 17, 2025
कतर के अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है. इसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है. यह उनकी दूसरी यात्रा है. इससे पहले मार्च 2015 में वे अपने राजकीय यात्रा पर भारत आए थे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा, “एक खास दोस्त के लिए एक खास स्वागत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया, जब वे भारत की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यह यात्रा साझेदारी के बंधन को और मजबूत करेगी.”
कतर के अमीर का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. अपनी यात्रा के दौरान अमीर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी. अमीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. हाल के वर्षों में, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों सहित दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है.
हिन्दुस्थान समाचार