नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से चौकस कर दिया गया है. खासकर महाकुम्भ के दौरान बढ़ रही ट्रेन भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर पूरी तरह से नजर बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस ने अतिरिक्त कदम उठाए हैं.
डीजीपी विनय कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए.
विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर बिहार पुलिस के अतिरिक्त जवानों के साथ-साथ मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद और मुख्यालय से अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. यह कदम यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से चढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं.
1 किलोमीटर लंबी लाइन की स्थिति
आज भी विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ देखी गई, और ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा. यात्रियों को लाइन में खड़ा करके बारी-बारी से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा था, और इस दौरान सभी डब्बों के आगे पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी.
ट्रेन के खुलने तक, आरपीएफ, जीआरपी और बिहार पुलिस के जवानों द्वारा यात्रियों को बोगी में बैठाने का काम किया जा रहा था. हालांकि, इतनी अधिक भीड़ होने के कारण रिजर्वेशन डब्बे पूरी तरह से भरे हुए थे, जबकि जनरल डब्बों में भी पांव रखने तक की जगह नहीं थी.
एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने कहा, ”आज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेनों में चढ़ाने के लिए मुख्यालय स्तर से अधिकारी भी आए हुए हैं और हम खुद यहां आरपीएफ, जीआरपी और बिहार पुलिस की मदद से यात्रियों को प्रवेश करा रहे हैं, सभी को डब्बे में व्यवस्थित तरीके से डब्बे में प्रवेश कराया जा रहा है. कहीं कोई भगदड़ की स्थिति नहीं है. कल विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हुई थी. जिस वजह से आज भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ की संभावना थी, उसी को ध्यान में रखकर हम लोगों में चौकसी बढ़ाते हुए आज यात्रियों को लाइन में लगाते हुए ट्रेन में प्रवेश कराया हैं.”