बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का महाजुटान हो रहा है. इस आंदोलन को मजबूती देने के लिए मशहूर शिक्षक खान सर एक बार फिर से सड़क पर उतर आए हैं. उनके साथ शिक्षा जगत से जुड़े गुरु रहमान समेत कई शिक्षक भी धरनास्थल पर पहुंचे हैं.
खान सर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार ने हमारी बात अभी तक नहीं सुनी है तो आगे भी नहीं सुनेगी. निश्चित तौर पर रीएग्जाम होकर रहेगा. हमारे पास इतने मजबूत सबूत हैं कि हाईकोर्ट को भी परीक्षा रद्द करवानी पड़ेगी.
खान सर ने कहा, “अभ्यर्थियों को बस इसलिए आज सड़क पर लाया गया है ताकि सरकार पर दबाव रहे कि जो बच्चों के पक्ष में सबूत है, उसे प्रस्तुत करें.सरकारी वकील बच्चों की बात उठाएं. भ्रष्ट हो चुके संस्था को बचाया ना जाए. ज्वाइंट सेक्रेटरी का भी ट्रांसफर होना चाहिए. दस साल से एक ही जगह पड़े हैं.”
उन्होंने कहा कि हम गलत नहीं हैं, हमारी मांग जायज है. हम सिर्फ री-एग्जाम चाहते हैं, क्योंकि परीक्षा में धांधली हुई है. सरकार के हित में भी यही जरूरी है कि निष्पक्ष परीक्षा करवाई जाए. उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार री-एग्जाम नहीं करवाती है, तो इसका असर सीधे 2025 के चुनाव पर पड़ेगा. छात्रों की नाराजगी सरकार के लिए भारी पड़ सकती है.