दिल्ली के बाद अब बिहार में भी भूकंप से धरती डोली. करीब ढाई घंटे बाद बिहार में आज सोमवार को सिवान जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.0 रिक्टर स्केल पर मापी गई। इसका केंद्र सिवान जिले में था. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. हालांकि, किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.0 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई.
पीएम मोदी की अपील
भूकंप के झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही, उन्होंने लोगों से शांत रहने, सुरक्षा सावधानियों का पालन करने और संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है.