बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी, रविवार को दिल्ली जाने वाले हैं. इस दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
सीएम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, जदयू के नेता इस मामले में कोई ठोस जानकारी देने से बच रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अपने सुरक्षा गार्ड के बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह 16 फरवरी की रात इस विवाह समारोह में शामिल होंगे और फिर 17 फरवरी को पटना लौट आएंगे.