पटना के मोकामा फायरिंग केस में पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज कर ली है. नौरंगा जलालपुर फायरिंग मामले में पंचमहला पुलिस ने यह छठा एफआईआर दर्ज किया है.
क्या है मामला?
इस बार मामला मोनू की बहन और पूर्व मुखिया नेहा कुमारी और उसकी पत्नी निशु कुमारी के खिलाफ दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.
13 फरवरी को मोकामा फायरिंग केस में एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ अनुमंडल के आठ थानों की पुलिस ने मोनू के घर पर नोटिस चिपकाया था. इसके तहत नौरंगा जलालपुर गांव में मुनादी कराई गई और मोनू कुमार को सरेंडर करने का निर्देश दिया गया. जब एएसपी राकेश कुमार मोनू कुमार के घर पर नोटिस लेकर पहुंचे, तो मोनू की बहन नेहा कुमारी ने इसका विरोध किया.
बता दें कि22 जनवरी, 2025 को बिहार के मोकामा में फायरिंग की वारदात हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, फिलहाल वो जेल में बंद हैं. गैंगस्टर सोनू सिंह भी जेल में बंद है. गैंगस्टर मोनू सिंह अभी तक फरार चल रहा है.