केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं. उन्हें अपने भविष्य की चिंता करनी चाहिए. उनके घर में क्या हो रहा है, वह भी हम सुन रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और एनडीए गठबंधन 225+ सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसी सिलसिले में 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं.
जीतन राम मांझी में कहा, “लालू अपने भविष्य के बारे में क्यों नहीं कहते हैं. अपने बारे में बताते कि क्या होगा. उनके घर में क्या हो रहा है, पता है. बिहार में सौ प्रतिशत एनडीए की सरकार बनेगी और 225 सीट जीतेंगे.”
जीतन राम मांझी ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को उचित ठहराया है. जब उनसे इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना सही फैसला है. वहां के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया था, और नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा चल रही थी. लेकिन केंद्र सरकार ने सोचा कि राष्ट्रपति शासन लगाने से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर होगी, इसलिए यह निर्णय लिया गया.
जीतन राम मांझी से जब नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो बिहार का नागरिक है, वह राजनीति में आ सकता है. इसमें गलत क्या है? इसीलिए जो भी लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि बिहार की राजनीति में कोई भी आ सकता है.