बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद, भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता बिहार में भी अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. इस संदर्भ में, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली चुनाव के परिणामों को बिहार पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही है.
एजेंसी के मुताबिक, लालू यादव ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. हम लोगों के रहते हुए कैसे बिहार में बीजेपी सरकार बना लेगी. जनता बीजेपी को जान चुकी है.”
भाजपा का पलटवार
वहीं, लालू यादव के इस बयान को लेकर भाजपा ने भी पलटवार किया है. बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा, “बिहार में लालू की राजनीति खत्म हो चुकी है. बिहार की जनता को पता है कि लालू अपने परिवार से हट कर कुछ नहीं सोचते हैं. लालू अपने परिवार में उलझ चुके हैं.”