अररिया: जोगबनी से सिलीगुड़ी तक जाने वाली जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्प्रेस ट्रेन का परिचालन तीन महीने बाद गुरुवार से शुरू हाे गया. तकनिकी समस्या को लेकर जोगबनी से यह ट्रेन 12 एलएचबी कोच के साथ चली, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली. बार-बार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्प्रेस ट्रेन को कुहासा और अन्य तकनीकी कारणों से नोटिस निकालर रद्द कर दे रहा था.
यह ट्रेन 15 नवंबर से लगातार रद्द थी, जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. दरअसल जोगबनी से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी सहित पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाली सीधी एकमात्र यही ट्रेन है. इस ट्रेन से न केवल अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिला के लोगों को सुविधा मिल रही है, बल्कि बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी इस ट्रेन से यात्रा करते हैं. बावजूद इसके जब से यह ट्रेन चली है, चली कम और रद्द अधिक हुई है. रेलवे से जुड़े संगठन के लोग इस ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने की साजिश के तहत बार बार रद्द करने का कारण मान रहे हैं. करीबन तीन महीने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू होने से सीमांचल के यात्रियों ने राहत की सांस ली.
हिन्दुस्थान समाचार