तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े आस्था के मेले महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. आज महाकुंभ का 32वां दिन है. सुबह से अबतक 14.79 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. वहीं 13 जनवरी से अबतक 48 करोड़ 29 लाख लोग पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. बता दें यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा यानि कि अभी 11 दिन बाकी है. जबतक यह संख्या 55 करोड़ को पार कर जाएगी. पहले अनुमान लगाया गया था कि 45 दिन के इस महापर्व में 45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे लेकिन भारतवासियों की आस्था देखिए वो आस्था के इस महाकुंभ में सरकार के अनुमान से कहीं ज्यादा संख्या में आए.
8वीं तक स्कूल बंद, परीक्षा छूटी तो दोबारा होगी
प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए जिले के 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प खुला है. वहीं आज से ही ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं. ऐसे में जाम में फंसने से अगर किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है तो बोर्ड नई डेट पर उसकी परीक्षा कराएगा.