बिहार में राजनीतिक दलों की फंडिंग को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. जेडीयू ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर धन उगाही के आरोप लगाए थे, जिसके बाद प्रशांत किशोर ने भी जेडीयू पर जोरदार पलटवार किया. प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचार के जरिए पैसे नहीं कमाए.
उन्होंने कहा, ”मेरे पास जो कुछ भी है, वह मेरी बुद्धि है. सबकुछ मां सरस्वती की कृपा से है. हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं. बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उसके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे.”
प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा? बिहार के लड़कों का वोट, ताकत, आवाज और पैसा – ये सब गुजरात के लड़कों के पास जाए, ये अब नहीं चलेगा. बिहार के लड़के सिर्फ मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. उन्हें भी पैसा कमाने और अपने हक का दावा करने का पूरा अधिकार है.