पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चा के बीच, बीजेपी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में एक ओर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की तस्वीर है, जबकि दूसरी ओर पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर है. यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता रवि गोल्डन कुमार ने विरोध स्वरूप पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में निशांत कुमार को ‘राजा का बेटा’ और रवि गोल्डन कुमार को ‘प्रजा का बेटा’ बताया गया है. पोस्टर पर लिखा है, ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. हरनौत की जनता जिसको चाहेगी, वही राजा बनेगा.’ पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की साथ में तस्वीर के साथ-साथ राहुल गांधी और रवि गोल्डन कुमार की साथ में तस्वीर भी है.
बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चा तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होली के बाद निशांत कुमार जदयू में शामिल हो सकते हैं. निशांत कुमार को उनके पिता के विधानसभा क्षेत्र हरनौत से चुनावी मैदान में उतारने की संभावना जताई जा रही है. यहां वर्तमान में जदयू के विधायक हरि नारायण सिंह हैं.