उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार, 12 फरवरी को अंतिम शाही स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पिछले शाही स्नान पर हुई भगदड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन और सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और भीड़ प्रबंधन को देखते हुए बिहार से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बिहार से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से यात्रा करनी पड़ रही है.
रद्द रहने वाली ट्रेनें (11 से 15 फरवरी तक)
- 55105 छपरा कचहरी-थावे पैसेंजर
- 55106 थावे-छपरा कचहरी पैसेंजर
- 55107 थावे-कप्तानगंज पैसेंजर
- 55108 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर
- 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस
- 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
- 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
- 11062 पवन एक्सप्रेस (सारनाथ-प्रयागराज के बीच) – नैनी, बनारस सिटी और प्रयागराज रामबाण के रास्ते रद्द