अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. उन्होंने लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांस ली. आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ है. बता दें उनकी उम्र 85 साल की थी और उन्हें 3 फरवरी को ब्रेन हमरेज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ पीजीआई लाया गया था. उन्हें अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड के चडीयू में भर्ती कराया गया था. हाल ही में PGI ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि सत्येंद्र दास को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों हैं.
Acharya Satyendra Das, the chief priest of Ayodhya's Shri Ram Janmabhoomi temple, passed away at SGPGI Lucknow, today, confirms the hospital.
He was admitted to SGPGI on February 3 and was in the Neurology ward HDU after he suffered a stroke pic.twitter.com/vVmmjIIPoB
— ANI (@ANI) February 12, 2025
बताया जा रहा है कि सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर लखनऊ से अयोध्या लाया जा रहा है. वहीं कल यानि 13 फरवीर को सरयू नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “भगवान राम के परम भक्त और श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुखद और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath condoles the demise of Chief Priest of Ayodhya Ram temple, Acharya Satyendra Das.
The CM says "The demise of Acharya Shri Satyendra Kumar Das Ji Maharaj, the supreme devotee of Lord Ram and the chief priest of Shri Ram Janmabhoomi Temple, Shri… pic.twitter.com/H50i2UECxm
— ANI (@ANI) February 12, 2025