लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि इंडी गठबंधन (महागठबंधन) विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा और इसके घटक दल एनडीए में शामिल हो जाएंगे. राजेश वर्मा ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि इंडी गठबंधन विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा और इसके घटक दल एनडीए में शामिल हो जाएंगे.
राजेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली में पार्टी ने 50,000 से अधिक वोट हासिल किए, जो संकेत देता है कि पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। दिल्ली में पार्टी को और विस्तार देने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. इसके साथ ही राजेश वर्मा ने दावा किया कि इंडी गठबंधन में पूरी दरार आ चुकी है और इसके कई घटक दल जल्द ही इससे अलग हो जाएंगे.
राजेश वर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने सरकार और आयोग से अपील की कि वे अभ्यर्थियों से संवाद करें और उनकी चिंताओं का समाधान निकालें.