पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 3453 (पटना-गुवाहाटी) के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. फ्लाइट को रनवे पर ले जाया गया, लेकिन पायलट ने इंजन स्टार्ट करने के कुछ देर बाद बंद कर दिया और टेक-ऑफ करने से इनकार कर दिया. स्पाइसजेट की SG 3453 फ्लाइट सोमवार को पटना से गुवाहाटी के लिए रवाना होने वाली थी. फ्लाइट में 76 यात्री सवार थे, लेकिन टेक-ऑफ से पहले ही पायलट ने इंजन बंद कर दिया. फ्लाइट को अचानक रोक दिए जाने से यात्री नाराज हो गए और हंगामा करने लगे.
फ्लाइट को पार्किंग में खड़ा किया गया और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों बैठाया गया. थकहार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट आई थी और सभी 76 यात्रियों को गुवाहाटी देर शाम भेजा गया.
बता दें कि रविवार और सोमवार को पटना-गुवाहाटी रूट पर उड़ान भरते समय इंजन में खराबी आ गई थी. इससे पहले भी कोलकाता-बागडोगरा फ्लाइट में तकनीकी दिक्कतें आई थीं. दो दिन तक सुधार के बाद पटना और गुवाहाटी के बीच उड़ान चालू हुई थी, लेकिन फिर खराबी आ गई.