बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल जनता को लुभाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यात्राओं पर निकले हुए हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान देकर बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि एक बार हमें मौका देकर देखें. हमारी उम्र अभी बहुत लंबी है. राजनीति भी करनी है. अगर गलती करेंगे तो सजा दीजिएगा, लेकिन अगर मैं 5 साल के लिए मुख्यमंत्री बनूंगा, तो बिहार में उतना विकास होगा, जितना एनडीए ने 20 साल के शासन में भी नहीं किया है.
तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो बिहार में फिर से लूट, अपहरण और अपराध का दौर लौट आएगा. व्यापारियों को लूटा जाएगा, गरीबों की जमीनें हड़पी जाएंगी. 2005 से पहले जो होता था, वही होगा. कोई नया काम नहीं होगा. नया काम नीतीश जी के राज में शुरू हुआ है.
जेडीयू एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिस सभा में तेजस्वी यादव ने भाषण दिया, वहां के पोस्टरों से उनका नाम ही हटा दिया गया. आयोजन समिति ने उनका चेहरा तक लगाना उचित नहीं समझा.नीतीश कुमार ₹10 में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करवा रहे हैं. तेजस्वी यादव आए तो क्या 10 लाख रुपए में पढ़ाई करवाएंगे? 15 साल आपके माता-पिता को मौका मिला, तब क्या किया?
RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले भी जो कहा, उसे पूरा करके दिखाया है. NDA ने इतने सालों में बिहार के लिए क्या किया? सिर्फ भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा मिला है. तेजस्वी के काम का क्रेडिट नीतीश ले रहे.