बिहार की राजनीति पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री का अनुमान लगाया जा रहा है. चर्चा ये हो रही है कि निशांत कुमार अगले महीने जदयू में शामिल होंगे है और आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, ये सिर्फ कायसबाजी है. निशांत कुमार की राजनीति में कदम रखने का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इसी बीच एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा का निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में 100 प्रतिशत की गारंटी है कि NDA की सरकार बनेगी. मीडिया द्वारा पूछे गए निशांत कुमार के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता, कोई जानकारी नहीं है.