बिहार के मुजफ्फरपुर सकरा विधानसभा में अशोक चौधरी के कार्यक्रम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस कार्यक्रम में जमकर लात-घूंसा और कुर्सियों की बरसात की गयी. कार्यक्रम में जेडीयू नेता अशोक चौधरी शामिल थे. इसका वीडियो भी सामने आया है, पुलिस, जनता और नेता मिलकर एक युवक को पीटते नजर आए.
अशोक चौधरी बाजितपुर गांव में एक मंदिर निर्माण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. एक युवक ने कथित तौर पर विधायक से बदसलूकी कर दी. इसके बाद विधायक के समर्थक उग्र हो गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. हंगामे का मुख्य कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. इस वारदात का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने हंगामा करने वाले कुंदन कुमार राम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था. इसिलए विधायक के सुरक्षा गार्ड और समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी.