दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ होते जा रहे हैं. 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजधानी में वापसी होती दिख रही है. इस ऐतिहासिक बदलाव पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में हो रहा यह बदलाव स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को विश्वास है.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि पूर्वांचल के लोगों के अपमान का करारा जवाब भी है. सिन्हा ने जोर देकर कहा कि “भगवान राम की अयोध्या और माता सीता की धरती, यानी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने स्पष्ट रूप से अपने सम्मान की रक्षा के लिए वोट दिया है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर पूरे देश से आकर दिल्ली में निवास करने वाले लोगों का विश्वास है. अरविंद केजरीवाल के लिए पूर्वांचल के लोगों के अपमान का जवाब है ये. भगवान राम की अयोध्या, माता सीता की धरती यूपी और बिहार के लोगों ने स्पष्ट उस अपमान का बदला लिया जो कोरोना काल में उनके साथ किया गया था. जिस तरीके से बस लगाकर दिल्ली से बाहर निकल गया था, पूर्वांचलों को बीमारी कहने और समाज को लड़ाने की सजा केजरीवाल को मिली है.”