दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी को मिल रही इस बढ़त से पार्टी और एनडीए गठबंधन के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा को आगे दिखाई जा रहा है और हमेशा आगे रहेगी. विपक्ष के लोग ईवीएम और वोटर लिस्ट का रोना रोएंगे. पहले से विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. जब भी चुनाव में उन्हें हर मिलती है तो बहाना ढूंढते हैं.”
जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को अब समझदारी से बयान देना चाहिए. अब वह बच्चे नहीं हैं.”
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव दिन में सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे.