दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 40 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी ने नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) के लिए 1-1 सीट छोड़ी थी, लेकिन दोनों दलों के प्रत्याशी फिलहाल पीछे चल रहे हैं.
बुराड़ी विधानसभा सीट से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. पार्टी ने शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब तक के रुझानों में वह काफी पीछे चल रहे हैं. AAP के संजीव झा आगे चल रहे हैं और अपनी बढ़त लगातार बनाए हुए हैं.
देवली विधानसभा सीट पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार दीपक तंवर पीछे चल रहे हैं. AAP के प्रेम चौहान बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं और जीत की ओर बढ़ रहे हैं. कांग्रेस के राजेश चौहान तीसरे स्थान पर हैं.