दिल्ली का मतदाता पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव में किस दल पर मेहरबान हुआ? इसका जवाब आज दोपहर तक मिलने की संभावना है. सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई. इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बैलेट पेपर की मतगणना पूरी होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन (ईवीएम) की बारी आएगी. मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस तीसरी बार दिल्ली में अपना खाता खोलने में नाकाम रही है.
AAP को बड़ा झटका
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है. 3182 वोटों से केजरीवाल को मिली हार.
दिल्ली में जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया हार चुके हैं. भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह ने जीत हासिल की है. करीब 636 वोटों से मनीष सिसोदिया को हार मिली है.
राजेन्द्र नगर से आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को हार मिली है
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा आगे हैं. वहीं कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी 29481 वोटों से आगे हैं. आतिशी 26599 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
बता दें, 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. चुनावी आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस बार 60.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 68 और AAP-कांग्रेस ने 70-70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.