जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले 7 पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया है. इन घुसपैठियों में पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के आंतकी में भी शामिल थे.
खबरों के मुताबिक, सातों आतंकी घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे. लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने समय रहते उन्हें घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी आतंकी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सदस्य थे, जो भारतीय सीमा में घुसपैठ कर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे.