बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच एनडीए के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. हालाँकि, इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस मुलाकात को एनडीए की मजबूती और एकजुटता दिखाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिए बीजेपी, जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि बिहार में वे मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
सांसदों ने PM मोदी को भेंट की विशेष उपहार
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान हर सांसद ने अपने क्षेत्र की कोई न कोई विशेष वस्तु उपहार में दी. जेडीयू के वरिष्ठ सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंत्रालय की एक बुकलेट भेंट की. दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल उपहार में दिया. जेडीयू सांसद लवली आनंद ने पीएम को पुष्पगुच्छ भेंट किया.
दरभंगा सांसद ने बजट को लेकर पीएम का जताया आभार
इस मुलाकात को लेकर दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से विशेष रूप से मिथिला क्षेत्र को बजट में दी गई प्राथमिकता के लिए आभार प्रकट किया. सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि जनकल्याण और जन आकांक्षाओं को समर्पित यह बजट मिथिला के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.
बजट में मिथिला को क्या मिला?
मखाना बोर्ड की स्थापना: मिथिला के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाले मखाना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की है.
पश्चिम कोसी नहर परियोजना: बिहार की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए इस परियोजना को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है.
महिला, किसान, युवा, गरीब और मध्यम वर्ग पर विशेष फोकस: बजट में हर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है, जिससे बिहार और मिथिला क्षेत्र को लाभ मिलेगा.