मुंबई: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. इस कटौती के बाद रेपो रेट 6.5 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज इसका ऐलान किया. रेपो रेट में इस कटौती से लोन सस्ता होगा और ईएमआई भी घटेगी.
संजय मल्होत्रा ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद लिए गए फैसले की जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि छह सदस्यीय समिति ने आम सहमति से रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत करने का निर्णय किया है. गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि आरबीआई ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. जबकि चालू वित्त वर्ष आर्थिक वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत पर रहने के अनुमान को बरकरार रखा है.
#WATCH | Making a statement on Monetary Policy, RBI Governor Sanjay Malhotra says, "The Monetary Policy Committee unanimously decided to reduce the policy rate by 25 basis points from 6.5% to 6.25%…"
(Source – RBI) pic.twitter.com/wIOOfpAwS4
— ANI (@ANI) February 7, 2025
संयज मल्होत्रा ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में इसके 4.8 फीसदी रहने की संभावना है. गौरतलब है कि आरबीआई ने फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा था.
हिन्दुस्थान समाचार