नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद अब हर किसी को रिजल्ट का इंतजार है. क्या बीजेपी, कांग्रेस और क्या आम आदमी पार्टी हर कोई खुद को ज्यादा से ज्यादा सीटों से जीता हुआ बता रही है. ऐसे में हाल ही में दो प्रमुख सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आए हैं. इन दोनों सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिखाया गया है.
दोनों सर्वे दिल्ली में सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे हैं. एक्सिस-माय इंडिया की ओर से आए सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 48 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है और पार्टी दिल्ली में 45 से 55 सीटें ले जा सकती है. आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है. उसे 42 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है, जिससे वह 15 से 25 सीटें ले जा सकती है. कांग्रेस के खाते में 7 प्रतिशत वोट शेयर जाता दिखाई दे रहा है और उसको शून्य से एक सीट मिल सकती है.
सर्वे एजेंसी BJP AAP Congress
एक्सिस माय इंडिया 48 (45-55) 25 (15-25) 1 (0-1)
टुडे-चाणक्य 51 19 6 (5-6)
सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में आम आदमी पार्टी से 10 प्रतिशत ज्यादा पुरुष मतदाताओं के वोट मिल सकते हैं. महिला मतदाताओं में यह अंतर 2 प्रतिशत रह जाने की उम्मीद है. वहीं दूसरी एजेंसी टुडे-चाणक्य के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 51 और आम आदमी पार्टी को 19 सीटें मिल सकती हैं. इसमें 6 सीटें ऊपर नीचे हो सकती हैं. ऐसी ही कई सर्वे एजेंसियों की तरफ से एक्जिट पोल जारी किए गए हैं मगर इनमें से ज्यादातर ने बीजेपी को बढ़त के साथ बहुमत का जादुई 36 का आंकड़ा पार करते हुए दिखाया है.