बिहार से दुखद खबर सामने आई है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व विधान परिषद सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 68 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. कामेश्वर चौपाल राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे. 1989 में अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान उन्होंने पहली ईंट रखी थी.
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष, रामजन्म भूमि में प्रथम ईंट रख कर आधारशिला रखने वाले बड़े भाई श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं उनके चाहने वालों को… pic.twitter.com/zHvRjLUlfg
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) February 7, 2025
बता दें कि कामेश्वर चौपाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए. उन्होंने कई चुनाव लड़े, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके. 1991 में बिहार की रोसड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 1995 में बेगूसराय के बखरी विधानसभा सीट से टिकट मिला, यहां भी जीत नहीं मिली. 2002 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने. 2014 तक एमएलसी रहे. 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम पद के लिए भी चर्चा में रहे. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सुपौल से टिकट दिया, लेकिन जीत नहीं मिली.