फारबिसगंज/अररिया: अररिया कॉलेज स्टेडियम, अररिया में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए की सरकार को सबसे उपयुक्त बताते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कार्यकर्ताओं के दम पर 225 सीट जीतने का दावा किया.
सांसद ने सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर केंद्र सरकार औरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया. सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने लोकसभा अंतर्गत आने वाली सभी छह सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संदेश देते हुए सबको एक साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर चलने का आग्रह किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद प्रदीप कुमार सिंह नेउपस्थित सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष को चांदी का मुकुट एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
हिन्दुस्थान समाचार