बिहार के गया जिले में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बेलागंज थाना क्षेत्र के चूड़िहारा गांव का है, जहां बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने जेडीयू नेता को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है.
महेश मिश्रा बीती रात एक भोज में शामिल होने गए थे. भोज खत्म होने के बाद रात में अपने घर लौट रहे थे. घर से कुछ ही दूरी पर थे, जब अपराधियों ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं.गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
हत्या के बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है.गया एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों की पहचान कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा से हुई है. ये सभी चूड़ीहारा बीघा थाना बेलागंज जिला गया के निवासी हैं.
गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज होने के 07 घंटे के अन्दर हत्या कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार :-@bihar_police@IPRDBihar@gaya_dm pic.twitter.com/7A3xqEqZaA
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) February 6, 2025
डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया, “महेश मिश्रा नाम के व्यक्ति की बीती रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.”