बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं.”
लालू यादव ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी के सामने सिर नहीं झुकाया है और न ही झुकाएंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर राजद की सरकार बनाने में सहयोग करें.
इसके अतिरिक्त, लालू यादव ने महिलाओं के लिए 2,500 रुपये की मासिक सहायता, मुफ्त बिजली और रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया. उन्होंने कहा, “हम जो बोलते हैं, वह करते हैं.”
बीजेपी का पलटवार
राजद अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयानों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि लालू और तेजस्वी जैसे नेता किसी का भला नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी कहा कि चोर को जोर से बोलने से उसकी बेगुनाही साबित नहीं हो जाती, और तेजस्वी यादव चाहे जितना भी प्रयास करें, ‘जंगल राज के युवराज’ का तमगा उनके गले से नहीं हटने वाला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, जबकि बिहार में कानून का राज है और एनडीए सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती.