राजधानी पटना में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित होटल को दी गई है. हाेटल के मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा आया है. धमकी देने वाले ने अपनी पहचान अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेमन बताया है. वहीं मेल भी याकूब मेमन नाम के आईडी से ही भेजी गई है.
धमकी भरे ईमेल मेंजिसमें होटल के अंदर 2 किलो TNT (ट्राई नाइट्रो टाउलिन) विस्फोटक रखने की सूचना दी गई थी.होटल प्रबंधन से सभी कर्मचारियों और मेहमानों को तत्काल बाहर निकालने की चेतावनी दी गई. इस धमकी के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई. हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर ने गांधी मैदान थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है.
हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर ने कहा, “अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेमन की आईडी से एक धमकी भरा मेल आया है. हाेटल की सुरक्षा, यहां रुके लोग और स्टाफ को लेतक चिंता बढ़ गई है. पुलिस जल्द इस मामले की जांच करें और सुरक्षा प्रदान करें. मैं पुलिस की जांच में हर तरह से सहयाेग करूंगा.”