राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को नालंदा जिले के इस्लामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्गीय कृष्णवल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने खानकाह स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ना कभी किसी के सामने सिर झुकाया है और ना ही झुकाएगा. जो कहता हूं, वही करता हूं.
लालू यादव ने अपने समर्थकों से कहा कि अब समय आ गया है कि हम सबको एकजुट होकर अपनी सरकार बनानी है और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. लालू प्रसाद यादव ने ना तो किसी के सामने सिर झुकाया है और ना ही झुकाएगा.”
साथ ही उन्होंने सभी से 2025 विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से जुटने और आरजेडी को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस देश की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर साथ खड़ा रहना होगा.
तेजस्वी यादव की माई बहिन योजना को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा, ”बिहार में अपनी सरकार बनने पर झारखंड की तर्ज पर सभी माताओं और बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव ने मुफ्त बिजली के वादे को भी याद कराया.”